Visitors have accessed this post 309 times.

बलिया मे हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर सामने आ गए हैं।शनिवार सुबह वो रेवती थाना में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ।विधायक के मुताबिक, धीरेंद्र प्रताप सिंह और उनके समर्थकों पर पहले दूसरे पक्ष ने हमला किया था। इससे पहले सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी।सुरेंद्र सिंह ने जिन घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया था, उनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे ने भी योगी सरकार को चेतावनी दे दी है। बेटे विद्याभूषण सिंह हजारी ने फेसबुक के जरिए कहा, ‘योगी जी, अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा है।आपके शह पर प्रशासन अत्याचार का अंत कर रहा है। मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगे। बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू समेत 6 वांछित आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी बलिया ने 15 अक्टूबर को रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई घटना के संबंध में फरार आरोपियों पर ये इनाम राशि घोषित की है।

input : ब्यूरो रिपोर्ट

यह भी देखें : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री देवी की पूजा क्यों की जाती है

खबरे देखने के लिये डाउनलोड करें TV 30 india.com

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp