Visitors have accessed this post 442 times.
हाथरस जनपद के आगरा रोड स्तिथ श्री कृपा भवन में प्रदेश के नवनियुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी योगेश तालान ने जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक में बूथ तक पर कांग्रेस के गठन की प्रक्रिया को लेकर प्रभारी ने 4 घंटे तक मंथन किया । बैठक देर रात तक चली जिसमें प्रत्येक पदाधिकारी का काम सुनिश्चित किया । प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी एवं जवाबदेही भी सुनिश्चित की गई प्रदेश सचिव प्रभारी योगेश तालान ने कहा कि अब हर व्यक्ति को कार्य करना होगा सचिव से लेकर अध्यक्ष तक । हर व्यक्ति को क्षेत्र में जाना है जिले के पदाधिकारियों को गांव गांव पहुंचना है । शहर के पदाधिकारियों को प्रत्येक मोहल्ले और गली में कांग्रेस से लोगों को जोड़ने का काम करना है । प्रत्येक व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना है ।वर्तमान सरकार तानाशाह है यह हम सब जानते हैं और इस तानाशाह सरकार के आगे हमें संघर्ष करना होगा । राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं अजय लल्लू ने संघर्ष का बिगुल फूंक रखा है हमारे जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के खिलाफ एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए किए गए इस संघर्ष में कई संगीन धाराओं में एफ आई आर की जाती है। और वह केवल इस बात का प्रतीक है कि सत्ता दल विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है । न्याय के लिए उठने वाली हर आवाज को खत्म करना चाहता है ।कांग्रेसियों ने सदैव जनहित के लिए संघर्ष किया है देश की आजादी से लेकर और आज तक सदैव देश हित की लड़ाई लड़ी है ।और आगे भी लड़ते रहेंगे साथ ही उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी को चेतावनी भी दी कि जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा जो काम नहीं करेगा वह पद पर नहीं रहेगा । पार्टी काम के प्रति बहुत गंभीर है और हमें पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है । हाथरस जनपद में जो भी जरूरतमंद व्यक्ति होगा और जिसको हमारी मदद की जरूरत होगी पूरी पार्टी उस व्यक्ति के साथ खड़ी होगी चाहे उसके लिए वर्तमान सरकार हमारे खिलाफ कितनी भी एफआईआर कराए । शासन-प्रशासन मुझे जेल में भी भेज दे लेकिन पार्टी की जनहित की आवाज को नहीं दबा सकते । बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए गए । बैठक में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, जैनुद्दीन जैन, एडवोकेट कुर्बान अली शहजादा ,बीना गुप्ता, एडवोकेट राधेश्याम अग्निहोत्री, अनिल कुमार रंगीला, नावेद खान, निखिल वर्ती पाठक, हसीन खान, अंकित चौधरी, निखिल वरती पाठक, विजय कुमार, चौहान रीना ,कप्तान, विनोद शर्मा, शशि ,गुरु मुबीन खान ,नीरू शर्मा ,प्रेम कुमार बघेल ,रोशन लाल वर्मा, राजकुमार बघेल, विष्णु कुमार, राशिद कुरैशी, ओम चौधरी ,हरेंद्र गुप्ता, पंडित ऋषि कुमार ,कौशिक देवेंद्र शर्मा ,सत्यम वशिष्ठ कन्हैयालाल, बुलंद तुलसी बाल्मिक, रामपाल सिंह, राजीव राज, हामिद अली, अन्नू शर्मा, संजय ,कप्तान आदि मौजूद रहे ।
input : brajmohan thinua
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप