Visitors have accessed this post 240 times.

सासनी :  कस्बा के श्री रामलीला मैदान में शनिवार को भक्तजनों ने एक पंडाल के नीचे बैठकर श्री रामकथा का आनंद लिया। श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस में आचार्य राजन दीक्षित बृंदावन ने पुरुषोत्तम मास की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि इस माह में श्रीराम कथा को कहना और सुनना परम सौभाग्य की बात है।
उन्होंने शनिवार को कथा में आचार्यजी ने भगवान श्रीराम के गुणों के बारे में श्रद्धालुओं को संक्षेप में बताया। उन गुणों को अपने जीवन में धारण करने को कहा। साथ साथ ही आचार्य ने सभी श्रद्धालुओं को सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह दी। अपने उपदेशों में सदैव प्रभु की भक्ति में विलीन रहने के लिए आमजन में चेतना जागृत की। कहा कि मनुष्य जो आज सांसारिक कष्टों, मोह, माया आदि दुखों से ग्रसित है, इन सभी कष्टों का निवारण केवल ईश्वर की भक्ति में है। अतः मनुष्य को अपने तन, मन, धन आदि से प्रभु श्रीराम के भक्ति में विलीन हो जाना चाहिए। आचार्य ने वर्तमान में कोरोना महामारी जैसे संक्रमण से बच बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क उपयोग एवं सैनिटाइजेशन आवश्यक क्रियाओं को करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि रामकथा का आयोजन कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति के उद्देश्य से की जा रही है। इस दौरान प्रकाश चंद्र शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, जय प्रकाश महेश्वरी, सत्यप्रकाश वाष्र्णेय, सुभाष मसाले वाले, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद गर्ग, प्रदीप कुमार वाष्र्णेय, महीपाल सिंह, राम किशन, कांता खलीफा, डा0लोकेश शर्मा,, ब्रजेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, क्रमल कुमार वाष्र्णेय, उमेश दीपक वाष्र्णेय, विनोद कुमार जैन, उमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सतीश चंद्र गर्ग, मदन गोपाल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील वाष्र्णेय, कमल वर्मा,अशोक मिश्रा, राकेश कुमार, निर्देशचन्द्र वाष्र्णेय, नरेश वाष्र्णेय, संदीप वाष्र्णेय, प्रजीत वाष्र्णेय, आदि भक्तजन मौजूद थे।

input : avid hussain