Visitors have accessed this post 767 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव जिरोली कलां में परंपरागत मां काली मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता एवं जीवन आयुर्वेद के डायरेक्टर मुकेश चौहान एवं योगेश परमार ने संयुक्तरूप से फीता काटकर तथा मां काली की पूजा अर्चना करके किया। इस मौके पर गांव में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह जगह माँ काली के स्वरूप की आरती उतार कर कोरोना के समाप्त करने की कामना की और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सर्वेश चौहान ,ऋषि पाल सिंह चौहान ,पौपी दादा, दिनेश चौहान, प्रेमपाल, दुर्गा उपाध्याय ,वीरू दादा, मोहन शर्मा , विजय प्रताप सिंह ,रजत ठाकुर , मनोज कुमार, देवेन्द्र चौहान माड़ी, रमेश चौहान आदि मौजूद थे।
input : अनूप शर्मा









