Visitors have accessed this post 270 times.

सासनी :  27 अक्टूबर। तहसील क्षेत्र के गांव ममौता कलां में डेंगू ने अपने पैस पसार लिए हैं जिससे गांव में दर्जनों घरों में बिस्तरों पर लोग बीमार पडे हैं। इनका उपचार प्राईवेट चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव ममौता कलां में करीब दर्जनभर सेअधिक घरों में लोग बीमार पडे हैं इन्हें अधिकतर डेंगू की शिकयत है। इसकी पुष्टि ग्रामीणों और प्राईवेट चिकित्सक ने प्राईवेट पैथोलाॅजी पर जांच के बाद की है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो सिर में दर्द और फिर बुखार और पूरे शरीर में दर्द की शिकायत होते ही घुटनों भी दर्द शुरू हो जाता है, इसकी जांच के बाद डेंगू पाॅजिटिव की रिपोर्ट आती है। ग्रामीण प्राईवेट चिकित्सकों से अपना उपचार करा रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को वह फोन से सूचना दे चुके हैं फिर भी यहंा कोई गांव में दवा छिडकाव या मरीजों के उपचार के लिए नहीं आया है। प्राईवेट चिकित्सक से उपचार कराने में ग्रामीणों का खर्च भी अधिक हो रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में दवा छिडकाव एवं बीमारों के उपचार के लिए मांग की है।

input : avid hussain