Visitors have accessed this post 393 times.

सासनी : 27 अक्टूबर। गांव खेडा फिरोजपुर में स्वयं सहायता चलाने वाली महिलाओं ने मोमबत्ती बनाकर अपने समूह को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्र शुरू किया है। जिससे दीपावली पर बाजार में मंहगी बिकने वाली मोमबत्ती को सही दामों में बेचकर अपने भरण पोषण के साथ लोगों घरों में उजाला करने का वीणा उठाया हैं।
खेडा फिरोजपुर में चल रहे शिव बाबा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती किरनवाला ने बताया कि उनके साथ गांव के चार समूह ओमवती स्वयं सहायता समूह, राम सहायता समूह, तथा लवकुश महिला स्वयं सहायता समूह काम कर रहे है। फिलहाल वह किराए पर मोमबत्ती का सांचा और मोम खरीदकर लाई है। जब उनका काम बढेगा तो वह अपने समूह का स्वयं का सांचा और कारोबार शुरू करेंगी। श्रीमती किरनवाला ने बताया विकास खंड द्वारा उनके समूह को 15 हजार रूपये की धनराशि अपने कार्र को शुरू करने के लिए प्रदान की गई है जो किश्तों में जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि एक दिन में करीब दो रूपये की बिक्री वाली मोमवत्ती का दो सौ ग्राम के हिसाव से अस्सी से सौ पैकेट तक तैयार कर पैकिंग कर देती है। उन्होंने बताया कि यह माल बाजार में बिक्री कर वह इस स्वयं सहायता समूह को और आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। जिसमें उनका साथ त्रिवेनी देवी, सर्वेश देवी, मीना देवी, सिमलेश देवी, विनीता देवी, हरदेवी, प्रतिभा, कमला, मालती देवी, विमलेश, योगेश देवी, पुष्पा देवी, आदि सहयोग कर रही है।

input : avid hussain