Visitors have accessed this post 504 times.

एम के वी आर्ट्स फिल्म  और एके जुबेदा फिल्म्स के बैनर तले बन रही है हिंदी वेब सीरीज कामाक्षी की शूटिंग का  कुछ भाग  भीलवाड़ा के बदनौर कस्बे में हुई ।

इस फिल्म के मुख्य निर्माता मनीष कुमार वर्मा और माजीद खान है तथा सह निर्माता संदीप निर्मल है इस वेब फिल्म  के लेखन और निर्देशन का कार्य बॉलीवुड निर्देशक मनीष कुमार वर्मा कर रहे है   तथा अस्सिटेंट डायरेक्टर  महेंद्र दुलगज है  इस फिल्म में मुख्य हीरो का किरदार  माजीद खान और मुख्य हीरोइन का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस आराधना सचान कर रही है तथा सेकंड हीरोइन अंकिता दत्ता है इस फिल्म मुख विलेन का किरदार टेकराज शर्मा तथा गांव के मुख्य सरपंच का किरदार तारिक वरिशी निभा रहे है और तथा मुख्य कॉमेडी का किरदार अतुल और प्रवीण राणा निभा रहे है तथा हीरो का दोस्त का किरदार अभिषेक शर्मा , कुणाल सोनी , जैतोश कुमार , रवि कुमार  हकीम सिंह और दुर्गेश अवस्थी है , विधायक का किरदार जितेंद्र अवस्थी कर रहे है । इस फिल्म में हीरोइन कि दोस्त का किरदार लक्ष्मी राजपूत कर रही है  फिल्म में आर्ट डायरेक्शन का कार्य आर. के भगवती  कर  रहे है  तथा मेक अप मेन अशोक कनौजिया है तथा लाइन प्रोड्यूसर अभिषेक शर्मा तथा ऋषि राजपूत है और सतवीर राजपूत  फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार राजा राणा और हवलदार कप्तान भारती कर रहे है ।  यह फिल्म सभी लोग को डराते डराते हुए हसाएगी , फिल्म की कहानी राजा रजवाडे से शुरू होती है जिसमें हीरो हेरोइन का पुनर जन्म होता है ।   राहुल चोकर और कैमरामैन हकीम सिंह है इस फिल्म अधिकारी का किरदार राजा राम मौर्य जी कर रहे है  ये फिल्म की शूटिंग बदनौर पैलेस में की गई है इस फिल्म  के स्थानीय लोगों को अवसर दिया गया तथा शूटिंग के लिए स्थानीय लोगों ने काफी  सहयोग किया है इस फिल्म का कुछ भाग भरतवा गांव में  श्री चरण सिंह राजपूत पवार जी के बग्ले पर शूट किया जाएगा । बॉलीवुड निर्देशक मनीष कुमार वर्मा ने बताया यह वेब सीरीज MX player पर रिलीज होगा , बहुत जल्द उनके निर्देशन में बनी फिल्म बोस क्लाइमेक्स अभी बाकी है सिनेमा हॉल खुलने पर पूरे भारत मे रिलीज की जाएगी । इस वेब सिरीज़ के बाद जल्द मनीष कुमार वर्मा एक नई वेब सिरीज़ की शूटिंग बनौर कस्बे में करेंगे ।

INPUT – VIkash Johari

यह भी देखे : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp