Visitors have accessed this post 537 times.

प्रदेश सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को लेकर दाम पर नियंत्रण के लिए जिलास्तर पर वैधानिक समितियां बनाने का निर्णय लिया है। ये समितियां अनाज, दालों और सब्जियों सरीखी जिंसों की मांग और आपूर्ति पर नजर रखेंगी। जिंसों की कमी होने या मूल्य बढ़ने पर आपदा प्रबंधन सिस्टम की तर्ज पर ही सक्रिय हो जाएंगी और शासन को रिपोर्ट भी भेजेंगी।अपर मुख्य सचिव, उद्यान मनोज सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वर्तमान में आलूू, प्याज और टमाटर की आसमान छूती कीमतें आम लोगों के साथ ही सरकार के लिए भी चिंता का सबब बनी हुई हैं। शासन के सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2019 में आलू का उत्पादन कम हुआ था। नतीजतन भंडारण भी और वर्षों के मुकाबले काफी कम था।
अगर समय रहते रणनीति बना ली जाती तो आलू की कीमत को लेकर हो रही दिक्कतों से बचा जा सकता था। इसलिए शासन ने भविष्य में ऐसी समस्याओं से पार पाने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिलों में वैधानिक समितियां बनाकर मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मूल्य नियंत्रण के लिए समय रहते उपाय होंगे।