Visitors have accessed this post 257 times.

सादाबाद : दिवाली के त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने पुलिस बल के साथ तहसील रोड पर नदी वाली गली के निकट स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर नकली घी बनाने के कारोबार को पकड़ लिया। टीम ने गोदाम से नकली घी की सामग्री, घी पैक करने की मशीन, गैस सिलेंडर के अलावा विभिन्न कंपनियों के घी पैक करने के पाउच और रैपर भी बरामद किए हैं। टीम ने मौके से रिफाइंड और घी के पांच नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कार्रवाई से कारोबारियों में खलबली मची रही।
मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी हरींद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से सादाबाद में मिलावटी घी बनाने की शिकायत मिल रही थीं। रविवार की दोपहर को पुलिस बल के साथ तहसील रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया। गोदाम से रिफाइंड तेल के 30 किग्रा के दो टिन, वनस्पति के 45 किग्रा के तीन टिन, घी बनाने का एसेंस एक बोतल, अमूल ब्रांड के घी के 21 पैकेट 500 ग्राम के, एक पैकेट एक किग्रा, मधुसूदन ब्रांड के एक किग्रा के आठ पैकेट, पारस ब्रांड का एक टिन 15 किग्रा का मौके से बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त घी पैक करने की मशीन, गैस सिलिंडर और अमूल, पारस, मधुसूदन, आनंदा एवं कृष्णा ब्रांड जैसी कंपनियाें के घी पैक करने के काफी संख्या में पाउच और रैपर भी मिले। टीम ने अमूल, मधुसूदन, पारस ब्रांड के घी के नमूने तथा रिफाइंड व वनस्पति के कुल पांच नमूने भरे हैं। शेष माल को सीज कर दिया गया है। कार्रवाई की जानकारी एसडीएम राजेश कुमार को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्रा, आरआई डीसी पौरुष और लेखपाल महावीर सिंह पहुंच गए और टीम की कार्रवाई की जानकारी ली। मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी ने बताया कि मिलावट को रोकने के लिए एफडीए की टीम प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, मुनेंद्र सिंह राना, सुरेश कुमार चौरसिया, बीएन कटियार, अरविंद कुमार, केएल वर्मा मौजूद रहे।

input : akhilesh kumar