Visitors have accessed this post 254 times.

सासनी : 19 नवंबर। ग्रामीण शिक्षा विकास संस्थान के ग्राम पंचायत प्रयोग परियोजना प्रबंधक एवं शिक्षिका के द्वारा ग्राम पंचायत गोहाना में भारतीय ग्रामीण शिक्षा विकास संस्थान के बैनरतले गांव-गांव जाकर स्मार्ट कार्ड वितरित किए गये।
गुरूवार को ग्राम पंचायत परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार कुशवाहा एवं शिक्षिका पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि कक्षा 1 से त के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना, महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण एवं स्वालंबी बनाना, लड़की की शादी में आर्थिक मदद, श्रमिक की मृत्यु होने पर आर्थिक मदद, दिव्यांग एवं जन श्रमिक को प्रतिमाह 500रू पेंशन, श्रमिक भाइयो को स्वालंबी बनाना रोजगार के अवसर देना तथा बाजार मूल्य से 50 रूपये कम मूल्य पर जैविक खाद दिलाना, क्षेत्रीय फसल के आधार पर कीटनाशक दावा बाजार मूल्य से कम मूल्य पर दिलाना, प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर के आयोजन करना, प्रतिमाह आयुर्वेदिक दवा राज्य व राष्ट्र स्तरीय की जानकारी को लाभार्थियो तक पहुंचाना एवं लाभ दिलाना साथ ही विधवा महिला एवं 60 से अधिक महिला व पुरुषो को पेंशन और प्रत्येक जिला में प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर घर कोरोना किट निशुल्क वितरित करना मुख्य उद्देश्य है।

input : avid hussain