Visitors have accessed this post 1018 times.
एटा : शुक्रवार को नगर के लाडले भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग एक करोड रूपऐ की लागत से सी सी निर्मित होने जा रही ठंडी सड़क का अपने कर कमलों से नारियल फोड कर शुभारंभ करते हुए नगर के सम्मानित लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है ! नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने इस अवसर पर बताया कि जी टी रोड होटल क्वालिटी तिराहै से नन्नूमल चौराहे तक निर्मित होने जा रही सीसी रोड पूर्व की अपेक्षा अधिक चौडी तो होगी ही साथ ही सी सी रोड के दोनो तरफ फुटपाथ पर सीसी खरंजा भी निर्मित किया जाऐगा ताकि आने वाले समय में राहगीरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी व विधायक विपिन वर्मा डेविड द्वारा इस दौरान मेहता पार्क रोड पर लगभग 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने जा रही सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डा.दीप वार्ष्णेय, सभासद रियाज अहमद गट्टू , कुलदीप व नीरज गुप्ता सहित ठेकेदार राघवेंद्र सिंह मौजूद रहें हैं।

INPUT : Arvind Yadav









