Visitors have accessed this post 609 times.
सासनी : 27 नवंबरं। कोतवाली पुलिस ने गांव भोजगढी के सट्टेबाज राजवीर सिंह को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह एसआई शांतिशरण और हमराह कांस्टेबिल अनुज कुमार तथा अधिकारी के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचन मिली कि गंदे नाले के निकट लुटसान रोड पर गांव भोजगढी का राजवीर सिह पुत्र टीकाराम निवासी भोजगढी सट्टेबाज सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से सटोरिया को पकड लिया। इस दौरान सट्टा लगाने वाले सटोरिया भाग जाने में कामयाब हो गये। पुलिस ने राजवीर के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उस जेल भेजा है। पुलिस ने राजवीर से 930 रूपये नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की है।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : जलालपुर में हुए दुष्कर्म का अरोपी गिरफ्तार
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp










