Visitors have accessed this post 447 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

बिजनौर : के गांव में एक मकान में दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया। घर में जहरीला कोबरा देखे जाने से पूरे परिवार ने घबराकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों  रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा और आरक्षित वन क्षेत्र साहनपुर के जंगलों में छोड़ दिया। तब जाकर पूरे परिवार से राहत की सांस ली।
 आपको बता दें नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुरुषोत्तमपुर में नेपाल सिंह के मकान में सुबह सवेरे दुर्लभ प्रजाति का सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया सानो दिखने से पूरा परिवार ख़ौफ़ज़दा हो गया सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटों रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये सांप बाहरी राज्यों में पाया जाता है। यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है। घंटों की मेहनत के बाद सांप को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारियों ने आरक्षित क्षेत्र साहनपुर के जंगलों में सुरक्षित जोड़ दिया।सांप पकड़े जाने के बाद परिवार राहत की सांस ली।