Visitors have accessed this post 963 times.

पास्ता एक लोकप्रिय इटालियन व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इसे आप किसी भी विशेष अवसर पर परोस सकते हैं। किसी भी त्यौहार या पार्टी में पास्ता एक प्रभावशाली व्यंजन सिद्ध हो सकता है। पास्ता का नाम सुनते ही भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है और कोई भी खुद को इसे खाने से रोक नहीं पाता है। पास्ता को खाने पर इसकी हर एक बाईट में आपको एक अनोखा अनुभव मिलेगा। आप घर पर भी रेस्टोरेंट स्टाइल पास्ता बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है, बेटर बटर के पास्ता इन हिंदी में आपको पास्ता बनाने की आसान विधि मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप इसे कभी भी बना सकते हैं। यह एक बहुत ही झटपट से बनने वाली रेसिपी है, इसकी तैयारी में 11 मिनट मिनट लगता है और पकाने में 6 मिनट लगता है। तो अगली बार जब भी आपके घर पे मेहमान आये तो देखना न भूलें इस रेसिपी को।

पास्ता बनाने की सामग्री ( Pasta Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )

  • पास्ता 2कप
  • 1 प्याज 1टमाटर हल्दी राई
  • नमक ट
  • टमाटर सोस
  • धनिया

पास्ता बनाने की विधि ( Pasta Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )

  1. 2कप पास्ता उबाले उसके बाद एक कड़ाई मे 1छोटा चम्मच तेल डाले वह गर्म होने पर राई हल्दी डाल उसमे प्याज टमाटर तल ले पास्ता डाल कर फिर स्वादानुसार मिचृ नमक टमाटर सोस डालकर फिर गैस बन्द कर सबको अच्छे से मिला धनिया डालकर सृव करे

मेरी टिप:

पास्ता ज्यादा ना उबाले ज्यादाउबालने पर गल जाते है

  • तैयारी का समय

    11 मिनट

  • पकाने का समय

    6 मिनट

  • पर्याप्त

    2 लोग

यह भी पढ़े : देखे कैसे घर पर बना सकते है बाजार जैसी नॉन खटाई

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp