Visitors have accessed this post 453 times.
सासनी : गांव शाहपुर खुर्द में एक युवक के ससुरालियों ने उसके घर में आकर दामाद और उसकी मां से मारपीट कर दी। जिससे युवक और उसकी मां घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं युवक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव शाहपुर खुर्द निवासी रोहित पुत्र जबाहर लाल ने कहा है कि दिनांक 3 दिसंबर दिन गुरूवार को अपनी पत्नी को अपनी ससुराल से लेकर आया था, तब कोई बात नहीं थी। शुक्रवार को उसके ससुराली आए और घर में आते ही उसकी मां से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे भी नहीं छोडा। सिर में डंडा लगने के कारण रोहित और उसकी मां चंद्रवती घायल हो गये। मारपीट के दौरान घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसी आ गये। जिन्हें देखकर ससुराली भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पीडित ने सास ससुर सहित पांच लोगों पर मारपीट के अलावा घर में बक्से का ताला तोडकर पांच हजार रूपये तथा सोने चांदी के आभूषण लूटने का अरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने घायल मां बेटा का उपचार सीएचसी में कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : आवारा सांड के शव का किया अंतिम संस्कार
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp