Visitors have accessed this post 547 times.
कल के दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हाथरस आगमन की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने पूरे जनपद के गांव-गांव जाकर आज तूफानी दौरा किया और सभी से आव्हान किया कि कल दोपहर 1:00 बजे मुरसान ब्लाक के गांव कुंवरपुर में और दोपहर 3:00 बजे सासनी ब्लाक के गांव गढ़उआ में सभी साथी पहुंचे जिला अध्यक्ष ने बताया कि लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । प्रदेश महासचिव प्रभारी अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव प्रभारी योगेश तालान ने सभी जगह का निरीक्षण किया जहां बैठक में होनी है अध्यक्ष कल किसानों से और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे संगठन सृजन के तहत न्याय पंचायत वार ये बैठकों का दौर पूरे प्रदेश में चल रहा है । उसी क्रम में कल प्रदेश अध्यक्ष हाथरस आ रहे हैं हाथरस आगमन पर सीमा से नहीं कर भव्य स्वागत प्रदेश अध्यक्ष का होगा । अपने साथियों के साथ बैठकर जगह जगह जिला अध्यक्ष ने मजबूत रणनीति बनाई दौरे में उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष सासनी धीरेश दीक्षित ,ब्लॉक अध्यक्ष मुरसान काजल चौधरी, अविनाश पचौरी, पंडित ऋषि कुमार, कौशिक जितेंद्र गौतम एडवोकेट, जीवन किशोर लवानिया ,सुरेश मल्ल आदि लोग रहे ।
इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp









