Visitors have accessed this post 803 times.
साल 2018 में ट्रेंड है स्ट्राइप्स का. पहले यह सिर्फ वेस्टर्न कपड़ों में दिखता था, लेकिन अब इंडियन कपड़ों में भी स्ट्राइप्स दिख रहा है. धीरे-धीरे ये यह ट्रेंड सूट और साड़ियों में भी दिखने लगा है. हाल ही में दीपिका पादुकोण रेड स्ट्राइप सब्यासाची साड़ी में दिखीं थीं. वहीं, उससे पहले श्रीदेवी को भी ब्लैक स्ट्राइप साड़ी में देखा गया था. एक समय था जब ऐसे ट्रेंड्स सिर्फ शर्ट, टी-शर्ट, पलाजो, पैंट और ड्रेसेस तक सीमित थे. लेकिन अब यह ट्रेंड साड़ियों पर चढ़ गया है.
दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, कनिका कपूर, सोनम कपूर, कल्कि कोचलिन और सयानी गुप्ता जैसी बॉलीवुड डीवाज़ सभी स्ट्राइप्स साड़ियों में दिख चुकी हैं. इन्हें देखकर यह साफ है कि आने वाले समर वेडिंग सीज़न में यह ट्रेंड हिट होगा.
आपको बता दें स्ट्राइप्स हमेशा से सदाबहार रहा है. यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ, लेकिन आजकल साड़ियों पर यह ट्रेंड जोरों पर है. यहां देखें कौन-सी बॉलीवुड डीवाज़ स्ट्राइप्स साड़ियों में दिख चुकी हैं.
Input : vikas
यह भी देखे : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp