Visitors have accessed this post 390 times.

ये तो आपने अक्सर सुना होगा कि स्किन को हेल्दी रखने और ग्लो की खातिर स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। स्क्रबिंग के जरिए ये प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। वो भी घर पर बने किफायती स्क्रब्स के जरिए। आपको सिर्फ इतना करना है कि सही वस्तुएं आपस में मिलाएं। नेचुरल चीजों से बने ऐसे किफायती होम मेड स्क्रब आपकी स्किन को क्लीन एंड क्लीयर तो रखेंगे ही, साथ ही ज्यादा पोर्स में गंदगी जमा होने से रोकेंगे ताकि आपको पिंपल्स और एक्ने का भी डर न रहे। वैसे तो इस रिजल्ट को पाने के लिए आपने यकीनन कई तरह के होममेड स्क्रब्स का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन ये शायद ही कभी सोचा होगा कि नमक से भी चेहरा घिसकर ग्लोइंग स्किन हासिल की जा सकती हैं। इस तरीके को अपनाने के लिए बस आपको आम नमक की जगह लेना होगा पिंक सॉल्ट और जब आप इससे बने स्क्रब का इस्तेमाल लगातार करेंगी, तो वो त्वचा मिलेगी, जिसे देख आप खुद हैरान हो जाएंगीं।पिंक सॉल्ट ऐसे कई विटामिन्स और मिनरल्स से लेस है जो स्किन पर चमक लाते हैं। गुलाबी नमक में कैल्शियम, क्लोराइड, आयरन, मैगनिशियम, फॉसफोरस और पोटैशियम होते हैं। स्किन के लिए इसे और गुणकारी बनाने के लिए रोज वॉटर मिलाया जा सकता है। गुलाब जल भी गुणों का खजाना है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। यही वजह है कि दोनों को मिलाकर यूज करने से स्किन को कई फायदे होते हैं।

  1. स्क्रब बनाने के लिए आप एक चम्मच गुलाबी नमक लें। इसमें सात से आठ बूंदे गुलाब जल की मिलाएं। साथ में एक चम्मच शहद भी मिक्स करें। सभी चीजों को चम्मच की मदद से अच्छे से मिला लें।
  2. कम से कम आठ से दस मिनट के लिए मसाज करें।
  3. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  4. इन दोनों की मदद से स्किन अच्छे से हाईड्रेट रहती है। इसके चलते स्किन चमकदार बनती है और एजिंग साइन्स दूर रहते हैं।
  5. गुलाबी नमक स्किन में मौजूद टॉक्सिन्स को रिलीज करता है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा खुलकर सांस ले पाती है |

INPUT-JYOTI GOSWAMI