Visitors have accessed this post 1347 times.

चेहरे के गोरेपन के लिए ब्लीज कराना बहुत कॉमन हो चुका है. इससे जो चमक आती है, वो फेशियल से कहीं ज्यादा लगती है. हालांकि बहुत बार ब्लीच कराने पर स्किन का लाल होना, जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इससे परेशान होकर ब्लीज कराना बंद कर देना हल नहीं. ब्लीच के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत पाने के कुछ बहुत आसान उपाय हैं. हम आपसे वही उपाय साझा कर रहे हैं.

ब्लीच के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. ये बाजार से खरीदा हुआ होने की बजाए घर के पौधे से लिया हुआ हो तो ज्यादा फायदेमंद होगा. ब्लीच के बाद जिनकी स्किन में जलन या रेडनेस होती है, उनके लिए ये तरीका कारगर है. एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर लगभग 10 मिनट रखें, इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे अच्छी तरह से धो लें. चेहरे की जलन खत्म हो जाएगी और चमक आ जाएगी.

नारियल तेल स्किन की ज्यादातर समस्याओं में काफी फायदेमंद है. ब्लीच के बाद होने वाली समस्या में भी ये कारगर है. नारियल तेल को पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें. इससे स्किन की छोटी-मोटी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी और चेहरे पर अलग ही रौनक दिखने लगेगी.

चंदन का पाउडर भी इस समस्या से राहत पाने का आसान लेकिन कारगर नुस्खा है. ब्लीच के बाद स्किन में लालिमा आ रही हो तो चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएं. अब चंदन पाउडर का गुलाबजल के साथ गाढ़ा घोल बनाकर चेहरे पर लेप करें. सूखने पर चेहरा धो लें. ऐसा करना स्किन की सेहत के लिए भी अच्छा है.

आलू की पतली स्लाइस भी प्रभावित जगहों पर लगाई जा सकती है. चेहरे को साफ पानी से धोएं. आलू की पतली स्लाइस काटकर उसे लाल, चकत्तेदार जगह पर रखें. चाहें तो इसकी जगह खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे पर दमक आ जाएगी और जलन भी चली जाएगी

Input : payal

यह भी देखे : देखें कैसे लाइट ब्राइडल मेकअप से निखरेगी आपकी सुंदरता

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp