Visitors have accessed this post 511 times.
पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सादाबाद महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वारण्टियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महोदय चंदपा के कुशल निर्देशन में उ0नि0 अमित शर्मा द्वारा आज दिनांक -19/12/2020 को वारन्टी राजवीर सिह पुत्र हाकिम सिह निवासी हीरागढी थाना चन्दपा हाथरस सम्बन्धित वाद सं0- वाद सं0-1620/18 धारा 308/323/427/506 IPC मा0 न्याया0 सी0जे0एम0 हाथरस गिरफ्तार किया गया। वारन्टी काफी लम्बे समय से गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। मा0 न्यायालय के आदेश की अवहेलना करता रहा था। वारन्टी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 हाथरस भेजा जा रहा है।
INPUT – Buero Report

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp









