Visitors have accessed this post 255 times.

हाथरस : वर्षों की जलभराव की समस्या से झूज रहे चित्रगुप्त नगर नहरू काॅलोनी में बसंतबाग के निवासियों को राहत देने हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा लेबर काॅलोनी सीवेज पम्पिंग स्टेशन से मण्डी समिति से आगे नाले तक ड्रेनेज की निकासी हेतु ड्रेनेज लाईन 14वाॅ वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निधि से स्वीकृत करायी गयी हैं । जिसका शुभारम्भ आज हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि लेबर काॅलोनी सीवेज पम्पिंग स्टेशन अलीगढ रोड के अधिकांश घरों की ड्रेनेज व्यवस्था का कार्य करता हैं ।इसकी कार्यक्षमता गतवर्ष पालिका परिषद हाथरस द्वारा बढाई गयी थी । इसमें से निकलने वाला ड्रेनेज लेबर काॅलोनी के सामने से होकर नाले में जाता था । जिसके कारण नाले में जलभराव की समस्या रहती थी ।तथा थोडी सी बारिश होने पर भी जलभराव हो जात था। लेबर काॅलोनी से मण्डी समिति से आगे नाले तक ड्रेनेज लाईन डल जाने के कारण जलभराव की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा । उपरोक्त कार्य के पश्चात चित्रगुप्तनगर, लेबर काॅलोनी, नेहरू काॅलोनी, बसंतबाग, अलीगढ रोड आदि के निवासियों को जलभराव से निजात मिलेगी। पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा ।तथा जनता की समस्या का स्थायी निदांन भी हो जायेगा। इस अवसर पर वार्ड सभासद अंजली शर्मा, रामवीर सिंह दादू एडवोकेट, केशव अरोरा, हेमंत शर्मा, सुनील अग्निहोत्री, अजय शर्मा, सुरजीत चोधरी, प्रशान्त, नवीन सबलोक, विमल प्रधान, जोशी आदि जन उपस्थित रहे ।

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : शादी समारोह में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन लोग घायल 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp