Visitors have accessed this post 555 times.
सादाबाद (हाथरस) : बिसावर में वीर गोकुला जाट की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया , आपको बता दें कि बिसावर में सहकारी संघ पर वीर गोकुला जाट की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई , हिन्दू धर्म की रक्षा और महिला अत्याचार के खिलाफ लडाई लड़ने वाले वीर गोकुला जाट की वीरता के किस्से लोगों को सुनाए गए एवं उनके छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर गोकुला जाट की शहादत को नमन किया गया , इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बलिदान दिवस कार्यक्रम में शरीक हुए , कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र सिंह, तुलसीदास अग्रवाल,खेमचन्द मास्टर जी , साहब सिंह ,अरविंद चौधरी ,उदयपाल सिंह, अशोक चौधरी, चन्द्रेश चौधरी, पदम् सिंह ,श्री राम, महिपाल सिंह ,सुभाष चौधरी , हाकिम सिंह पंसारी ,दुष्यन्त सिंह, चन्दवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
इनपुट : रंजीत कुमार
यह भी पढ़ें : जुल्म के खिलाफ आवाज़ संगठन ने हाथरस नगर अध्यक्ष किया मनोनीत
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp