Visitors have accessed this post 523 times.

सासनी से नानऊ जाने वाले मार्ग पर स्थित गांव नगला ताल में गीतांजली इंटर कालेज के निकट कई बर्षों से जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पानी के निकासी का कोई मार्ग न होने के कारण सडक हर वक्त जलमग्न रहती है, जिससे लोगांे को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
बुधवार को ग्रामीणों ने समस्या से निजात पाने के लिए आंदोलन का रूप धारण कर मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का अरोप था कि कई बार यहां होकर जनप्रतिनिधि गुजर जाते है, और अफसरों का भी काफिला निकल जाता है, मगर जलभराव से अभी तक किसी ने निजात नहीं दिलाई है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का अरोप था कई बार इस बावत वह अफसरों को अवगत करा दिया है मगर सभी अफसर कुंभकरण की नींद सोए हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक ई-रिक्शा पलट गया था। जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोटें आई थी। उनके साथ मौजूद सामान भी गंदे पानी में गिरकर खराब हो गया था। फिर भी कोई अफसर जागा नहीं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह सख्त आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी विभागीय अफसरों की होगी। प्रदर्शन करने वालों में दर्जनों युवक शामिल थे।

INPUT : Avid Hussain

यह भी देखें :  मकर संक्राति के दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका जीवन सफल हो जाए

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp