Visitors have accessed this post 344 times.

आगरा अलीगढ राजमार्ग पर सडक के किनारे ग्रामीण अमरूद बिक्रेताओं ने अपने फड लगा लिए है। जो हर वक्त दुर्घटनाओं को न्यौता देते रहते हैं। इन अमरूद बिक्रेताओं के कारण कई दुर्घटनाओं मे गंभीर रूप से उपचार करा रहे है तो कुछ लोगों के प्राण पखेरू भी उड चुके है। मगर फिर भी अमरूद बिक्रेताओं का अतिक्रमण कम नहीं हो रहा है।
बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व पराग डेयरी के निकट हुई दुघटना भी इन अमरूद बिक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण ही हुई, उसके अलावा कई घटना ऐसी हुई है। जिसमें लोगों की जान तक चली गई। मगर अफसरों ने इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अमरूद विक्रेताओं के निकट चलते वाहन रूक जाते है। और इनसे अमरूद की खरीददारी करते है। बाजार से सस्ते में मिलने के कारण रूके हुए वाहन अतिक्रमण में और चार चांद लगा देते है। जिससे सडक आधे से अधिक वाहनों से घिर जाती है, इससे तेज रफ्तार में आनेे वाले वाहन इन वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। और उन वाहनों में बैठे लोग भी घायल होकर भगवान को याद करते हुए अस्पतालों में पहुंच जाते है। दिन में कई बार यहां से निकलने वाले अफसर भी इन अमरूद बिक्रेताओं की ओर देखकर भी अपनी गर्दन घुमा लेते है। जिससे अमरूद बिक्रेता अतिक्रमणकारियों के हौसले और भी बुलंद हो रहे है।

INPUT – Avid Hussain

यह भी देखें : मकर संक्राति के दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका जीवन सफल हो जाए

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp