Visitors have accessed this post 375 times.

सासनी :  यदि हौसला बुलंद हो तो मंजिल आसां होती है। यही बात सासनी की बेटी ने चरितार्थ कर दिखाई। बिटिया ने मेरठ में हुए ओपन गेम के दौरान स्टेट लेवल पर चार सौ मीटर की दौड में बाजी मारकर तीसरा स्थान प्राप्त किया जिससे बिटिया के परिजन ही नहीं गुरू एवं कस्बा तथा गांव के लोग भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए नगला सरदा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ऐनी ने मेरठ में स्टेट लेवल पर हुए ओपन गेम में अपनी मेहनत का परचम लहराते हुए चार सौ मीटर की दौड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि जिले से बालिका वर्ग में उनकी बेटी ऐनी तथा एक अन्य छात्र का चयन किया गया था। जिन्हें स्टेट लेवल पर प्रतिभाग करने भेजा गया। वहीं ऐनी से बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड में सभी को पछाडते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऐनी ने बताया उसके पिता ने उसे दौड की प्रेरणा दी। ऐनी ने बताया कि उसने इस तैयारी को सडक पर न दौडकर खेतों में दौड लगाकर पूरा किया। और अपनी विजयश्री का परचम लहराया। ऐनी ने बताया कि आगे चलकर वह नेश्नल खेलों में प्रतिभाग करने की तैयारी करेगी और उसमें भी अपनी विजयश्री की पताका लहरायेगी। बता दें कि करीब आठ वर्ष से अभी तक किसी बालिका खिलाडी ने स्टेट लेवल पर दौड नहीं लगाई है और न ही विजयश्री हासिल की है। इस बार ऐनी ने अपने माता पिता के साथ गुरूजनों एवं गांव को भी गौरवान्वित किया है। ऐनी की मां सुनील देवी ने बताया कि उसे अपनी पुत्री की इस विजय पर काफी प्रसन्नता है साथ ही परिवार के सभी लोग काफी प्रसन्न है। ऐनी के बाबा हरवंश ने इस खुशी पर गांव में मिष्ठान वितरित किया।

input : avid hussain

यह भी देखे : मकर संक्राति के दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका जीवन सफल हो जाए

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp