Visitors have accessed this post 260 times.

बिजनौर : कोविड-19 वैक्सीन का कल पहला टीकाकरण होगा।इस टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है।जनपद बिजनौर में भी कल चार स्थानों पर कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।एक केंद्र पर 100 लोगों को .5ml की डोज प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को दी जाएगी। इसको लेकर डीएम द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। डीएम रमाकांत पांडेय ने आज एक प्रेस वार्ता कर कोविड-19 वैक्सीन लगाने की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई है। संपूर्ण देश में कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।प्रथम चरण में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण को लेकर बिजनौर जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय पुरुष,जिला संयुक्त चिकित्सालय महिला, बिजनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक 4 केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। बिजनौर जनपद में 14 तारीख की रात्रि में कोविड-19 वैक्सीन को सभी केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। बिजनौर जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में 14240 सरकारी एवं निजी क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण में विभिन्न विभाग के प्रशासन, रिवेन्यू,पुलिस होमगार्ड, जिला कारागार,आपदा प्रबंधन,नगर पालिका परिषद, पंचायत विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इन लोगों की संख्या लगभग 29000 है। डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और टीकाकरण सरकार द्वारा गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन नहीं दी जाएगी। जिन व्यक्तियों में कोविड-19 जैसे एक्टिव लक्षण दिखाई देते हैं उन्हें कोविड-19 वैक्सीन 4 से 8 सप्ताह की रिकवरी के बाद ही दी जाएगी। गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं चिकित्सालय में भर्ती व्यक्ति को भी 4 से 8 सप्ताह की रिकवरी के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सिंग निजी संगठनों जैसे आई एमएआई,एमएपी एवं नीमा की तरफ से भी कोविड-19 टीकाकरण हेतु सहयोग किया जा रहा है।

इनपुट :- लोकेंद्र कुमार

यह भी देखे :  वृंदावन के निधिवन का रहस्य, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp