Visitors have accessed this post 349 times.

हाथरस : 72 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा रामलीला मैदान पर आयोजित संविधान व स्वच्छता की शपथ नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन आशीष शर्मा ने आम जनमानस को दिलाई

संविधान व स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए चेयरमैन आशीष शर्मा ने संविधान में वर्णित अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहूंगा, संविधान के आदर्शों, संस्थाओं,राष्ट्रध्वज और और राष्ट्रगान का आदर करूंगा, भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करूंगा, प्रत्येक व्यक्ति के मानव अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन संविधान और विधि के अनुसार अपनी पूरी शक्ति लगाकर करूंगा, स्वच्छता के लिए सजग रहूंगा, ना गंदगी करूंगा ना किसी को करने दूंगा पूरा ,कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालूंगा और भारत का संविधान की शपथ दिलाकर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर अपने कर्तव्यों की पूर्ति करने के लिए आह्ववान किया
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता है हम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शपथ लेकर स्वस्थ्य व सशक्त राष्ट्र के निर्माण की नींव रखें जिससे हमारा राष्ट्र स्वस्थ और स्वच्छ बने
अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि एडीएचआर व्यक्ति के मानव अधिकारों की रक्षा के दृढ़ संकल्पित है अंत में चेयरमैन आशीष शर्मा को भारत का संविधान की शपथ छवि चित्र देकर सम्मानित किया
संविधान व स्वच्छता शपथ मे राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, जिलामहासचिव शैलेन्द्र सांंवलिया,डा.पी,पी,सिंह, अनिल वार्ष्णेय,बाल प्रकाश, कौशल किशोर गुप्ता, मुरारी लाल शर्मा, ललित शर्मा (लब्बू पंडित), उपवेश कौशिक, राजीव चौधरी, राजेश वार्ष्णेय,सुबोध अग्रवाल( डब्बू लोहिया), दीपेश अग्रवाल, मदन गोपाल जी, नवीन वार्ष्णेय, शैलेश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, पीयूष गुरिहा,कपिल अग्रवाल, दुर्गेश वर्मा,संजीव वार्ष्णेय, विपुल सिंघानिया, हरीश आहूजा, राजू चौधरी, जितेंद्र शर्मा(जीतू) आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों ने किया मंत्र चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp