Visitors have accessed this post 514 times.

सासनी : तहसील पर बुधवार को दी बार एसोसिएशन के सदस्य
एडवोकेट योगेश शर्मा के प्रकरण को लेकर संचालन समिति की एक आपात बैठक प्रमोद कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आहुत की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलो को दिए आश्वासन के बाद भी कोई कारवाई नही की गई। वकीलों ने हडताल करने का मन बनाते हुए गुरूवार को न्यायालयों एवं उपनिबंध कार्यालयों में कलमबंद हडताल कर धरने पर बैठे
कुछ दिन पूर्व गांव रूदायन में दो पक्षों के मध्य जमकर विवाद हुआ था। जिसमें करीब आधा दर्जन् महिला पुरूष घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर ले ली थी। लेकिन पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। जिसकी शिकायत पीडित वकील ने कोतवाली पुलिस एवं एसडीएम से की थी। एसडीएम व पुलिस ने अधिवक्ता को विधिक कारवाई करने का आश्वसन दिया था। लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप उठा है। हांलाकि एसडीएम निरंतर आश्वासन देते चले आ रहे है। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मिलकर पीडित वकील की शिकायत पर उचित कारवाई करने का अनुरोध किया एसडीएम का रवैया देखकर वकीलों ने आंदोलन का मन बना लिया है। और वकीलो ने बताया कि गुरुवार को तहसील के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तथा न्यायालयों एवं उपनिबंध कार्यालयों में कलमबंद हडताल कर कार्यो से वित रहेगे। बैठक में प्रमोद कुमार सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, मनवीर सिंह वाल्यान, भंवर पाल सिंह, कुलदीप कुमार लवानियां, सतीश बांगड, प्यारेलाल शर्मा, प्रशांत पाठक, पंकज गौड, राजेश शर्मा, आदि वकील मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp