dm hathras

Visitors have accessed this post 336 times.

सासनी : कोरोना वैश्विक महामारी से युद्ध लडते हुए कोरोना विजयश्री हासिल करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन के स्वास्थ्य केन्द्र में आते ही वैक्सीन टीकाकरण शुरू कर दिया गया। जिसके चलते सर्वप्रथम इसका प्रयोग स्वास्थ्य विभाग से जुडे चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे टीकाकरण का हाल जाने के लिए डीएम रमेश रंजन सासनी पहुंचे और टीकाकरण का निरीक्षण किया।शुक्रवार को जिला अधिकारी ने सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए जब डीएम का काफिला सीएचसी में दाखिल हुआ तो वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मच गई। डीएम सीधे टीकाकरणस्थल पर पहुंचे जहां वैक्सीन टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण संबधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण के बाद ऑब्जरवेशन रूम में बैठे स्वास्थ्य कर्मियों का डीएम ने हाल जाना। तथा वैक्सीन लगने के बाद किसी प्रकार की होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओ.पी.डी के निरीक्षण को लेकर एम.ओ.आई.सी एस.पी सिंह को साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में मौजूद समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने एवं समय-समय पर सैनिटाइजर, फेस मास्क प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए आ रहे सभी मरीजों को भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दें और वहीं उन्होंने ओपीडी में भर्ती एक महिला मरीज का भी हाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों को उचित दूरी, का भी पालन कराने तथा कोरोना से वचाव हेतु सभी बातों के ध्यान में रखकर चिकित्सालय में प्रवेश के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजकुमार यादव, सी.एस.सी प्रभारी एसपी सिंह, एवं डा. एमआई आलम, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, लैव असिस्टेंट आकाश कौशिक ,ओम प्रकाश, प्रीति, अंजलि, बीपीएम प्रदीप शर्मा, रेनू सेंगर, आदि सी.एस.सी के कर्मचारी रहे मौजूद।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp