Visitors have accessed this post 303 times.

हाथरस : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस द्वारा एम.जी. पॉलीटेक्निक कॉलेज (आगरा रोड) व सेक्सरिया इंटर कॉलेज (मेंडु रोड) व एस.एन.एस.बी.डी. इंटर कॉलेज (मैन्डू) में कॉलेजों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। एम.जी. पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी का प्रवास रहा। दिव्यांशु पचौरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद में प्रत्येक वर्ष कार्यकर्ताओं के कार्यों को देखते हुए दायित्व दिए जाते हैं। वर्तमान समय में नए छात्रों को परिषद से जोड़कर संगठन की कार्यशैली से अवगत कराया गया है। साथ ही बताया गया कि व्यक्ति निर्माण से ही सभ्य समाज एवं राष्ट्र निर्माण संभव है। विद्यार्थी परिषद समाज कल्याण के लिए सदैव आगे रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुशवाहा ने जानकारी दी कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष सौम्य वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष लवकेश गहलोत, अरुण कुमार,वीरेंद्र सिंह व गोपेश को बनाया गया। कॉलेज मंत्री के रूप में सोनल गोला व सह मंत्री बेबी शर्मा, हर्ष, अंकुश को बनाया गया। सेक्सरिया इंटर कॉलेज में विभाग प्रमुख वरुण अग्रवाल व जिला संयोजक अविनाश शर्मा का प्रवास रहा। कॉलेज अध्यक्ष के रूप में प्रियम व कॉलेज मंत्री अनुज गौतम को बनाया गया।एस.एन.एस.बी.डी. इंटर कॉलेज में अध्यक्ष – जगदीश,उपाध्यक्ष – आरती कुशवाहा, आयुष शर्मा, कुनाल वर्मा, सरगम, अंजली दिवाकर को बनाया गया।कॉलेज मंत्री के रूप में डॉली तथासहमंत्री – खुसबू, अजय कुमार शर्मा,मनू,दीपक शर्मा, दीपक कुमार को बनाया गया।कॉलेज इकाई गठन कार्यक्रम में दिव्यांशु पचौरी,वरुण अग्रवाल,अविनाश शर्मा,शुभम कुशवाहा,गौरव रावत,आकाश वार्ष्णेय,विशाल कर्णावत, सौरभ सारस्वत,नीरज आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट

यह भी पढ़े : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp