Visitors have accessed this post 359 times.

सादाबाद : आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर करबन नदी के नए पुल के नजदीक स्थित ताराचंद्र मिष्ठान भंडार और रेस्टोरेंट सेंटर पर वृहस्पितवार को रमणरेती के परमपूज्य कार्ष्णि संत स्वरूपानंद महाराज का श्रद्घालुओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। तदुपरांत हुई भजन संध्या में राम नाम का गुणगान किया गया।स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि आत्मा आनंदस्वरूप है, उसमें दुख का लेश भी नहीं है। जब दुख नहीं तो सुख भी नहीं, क्यों सुखदुख दोनों परस्पर सापेक्ष हैं। उन्होने कहा कि आनंद या सुख की इच्छा सबमें है, पर उसको प्राप्त करना सबको नहीं आता। व्यक्ति केवल इच्छाओं की पूर्ति को सुख का साधन मानकर ही प्रयास करता दिखाई देता है, पर इच्छाओं का अंत नहीं है। इस दौरान उन्होने रेस्टारेंट पर विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर अशोक कुमार कुशवाह, बंटी कुशवाह, सुरेंद्र कुशवाहा, बनवारीलाल पचौरी, प्रशांत पाराशर, हेमू पाराशर, अनिलचंद्र अग्रवाल, सुखदेव बिरला, मूलचंद्र शर्मा, प्रिंस, पंकज पचौरी आदि थे

इनपुट : रंजीत कुमार

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp