Visitors have accessed this post 952 times.

सासनी : वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर से अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया हैं जिसे लेकर प्रशासनिक अफसरों की नींद उडी हुई हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना महामारी से दो हाथ करने के लिए कमर कस मैदान में खडा है। इस बार किसी भी कीमत पर कोरोना को उसके आक्रमण से रोकना होगा। करोना के बढ़ते हुए संक्रमण को मद्देनजर रखतेहुए एसडीएम राजकुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
सोमवार को निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने करोना वैक्सीन लगने की सभी आवश्यक व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गाया, तथा आब्जरवेशन कक्ष भी देखा गया। जहां 60 आयु वर्ग के लोगों को करोना वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक साठ वर्ष की आयु वाले करीब 50 लोगों को करोना वैक्सीन टीका लगाया गया है। वैक्सिन के लिए लोगों का सीएचसी में आना जारी है। एसडीएम ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जाए ताकि करोना की बड़ती हुई रफ्तार को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी एसपी सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, और अन्य सीएससी चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट स्टाफ मौजूद रह

इनपुट : आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp