Visitors have accessed this post 440 times.

सासनी : ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा ऑनलाइन राज्य स्तरीय चैदहवीं शैक्षिक नवाचार कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे जनपद से तीन शिक्षकों डॉ पुष्पेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, डॉ सतना द्वारा अपने अपने नवाचारों का पीपीटी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
मंगलवारक को ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला की थीम कॉमिक्स, वर्गपहेली, एनीमेशन वीडियो व कार्टून द्वारा शैक्षिक नवाचार थी। माँ सरस्वती वंदना से कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला आयोजक व प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार मनोज कुमार सिहं ने प्रस्तुत नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा प्रत्येक कार्यशाला से हम सबको कुछ नया सीखने को मिलता है। सभी के सहयोग से आयोजित विषयगत कार्यशालाओं के दूरगामी परिणाम होगें। श्री सिहं ने सफल कार्यशाला आयोजन हेतु सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा शैक्षिक नवाचार टीम के सभी सदस्यों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में पी०पी०टी० तथा वीडियो द्रारा प्रस्तुतीकरण करते हुए डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने वर्ग पहेली, एनीमेशन वीडियो रणजीत सिंह ने वीडियो मेकिंग टूल चेटर पिक्स के बारे में बताया, डॉ सतना ने काईन मास्टर द्वारा बनाये गए वीडियो की जानकारी दी। अन्य प्रतिभागियों ललिता वर्मा अलीगढ़ ने वर्ग पहेली, मोहनलाल सुमन झांसी ने एप के बारे में, हनी नरूला रायबरेली ने बच्चों को पढ़ाने में कार्टून का प्रयोग,सुधा मिश्रा बदायूँ ने एनीमेशन वीडियो का प्रयोग विषय को रोचक बनाने में, रूपा कनोजिया प्रयागराज ने कार्टून्स तथा एनीमेशन के महत्व, दयानन्द मिश्रा मिर्जापुर तथा ज्योति शर्मा ने एनीमेशन वीडियो, निशंका जैन मैनपुरी ने फर्श पर साँप सीड़ी नामक वर्ग पहेली, सुनीता पुष्कर आगरा कॉमिक्स, नीलू शर्मा कासगंज ने अंग्रेजी कार्टून फिल्म आदि प्रतिभागियों ने प्रस्तुतीकरण किया। अन्त में सीमा यादव व शैलेन्द्र सिंह एस०आर०जी० ने विषयगत कार्यशालाओं के सराहनीय आयोजन हेतु प्रदेश प्रभारी व शैक्षिक नवाचार टीम को बधाई दी। कार्रशाला का संचालन विन्दु सिहं मथुरा व संकलन जयमाला ठाकुर अलीगढ ने किया। सोनिया चैहान, शैलेन्द्र सिंह, अकबर अली,शरद चैहान,रणनजय सिहं,सतना सिंह, उपेंद्र राजम,अंजू गौतम,सुधेन्दु सिंह,अंजलि जादौन मीना पुष्कर,कमलेश ज्ञानी ,मालती सिहं,पुष्पलता ,परविन्दर कौर ,संगीता ,विनेशशर्मा,मुदिताआदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यशाला में शैक्षिक नवाचार टीम के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

input : avid hussain

यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp