Visitors have accessed this post 506 times.

हाथरस : आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी एवं हाजीपुर गांव के लोगों ने गांव हाजीपुर में परसों की रात विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक किशोर की जान चली गई थी । कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि 11000 की लाइन 6 फीट की ऊंचाई पर झूल रही है बार-बार विद्युत विभाग को कहने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती और यह गांव में तीसरी घटना है इससे पूर्व कई लोग करंट लगने के कारण घटनाएं घट गई है आज इसके विरोध में विद्युत विभाग के खिलाफ और उस किशोर के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया है । विद्युत विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ कर दिया धरना जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किसी को नहीं घुसने दिया अंदर और नारे लगाते रहे विद्युत विभाग मुर्दाबाद सासनी का बेटा जिसकी गांव हाजीपुर 11000 की लाइन से करंट लगने पर मौत हो गई उसकी मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग है विद्युत विभाग हत्यारा है विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटना आम हो गई है लोगों की जान जा रही है लोग घायल हो रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के कान पर जूं नहीं रेंगती । पूरे जिले में 11000 की लाइनों का यही हाल है बिजली के खंभे टेढ़े पड़े हैं 11000 की लाइन झूल रही है बिजली के खंभे कहीं जगह तो गिराओ स्थिति में है लेकिन विद्युत विभाग कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा जिला अध्यक्ष ने आगे बताया बारात चढ़ने से पहले गांव के लोग फोन करते हैं लाइन काटने का अनुरोध करते हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जाती यदि लाइन कट हो गई होती तो आज सासनी का बेटा अपने परिवार के साथ होता विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण वह बेटा हमारे बीच नहीं है । और जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि जब तक उस बेटे के परिवार को विभाग मुआवजा नहीं देगा और तत्काल प्रभाव से छोटी छोटी गलियों में से 11000 की लाइन नहीं हटेगी उस गांव में से हम आंदोलन को बाध्य होंगे मौके पर एक्सईएन ने पहुंचकर कर ज्ञापन लिया जिला अध्यक्ष ने उन्हें 2 दिन का समय दिया है 2 दिन के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हुई तो आज तो दफ्तर के बाहर बैठे हैं फिर दफ्तर के अंदर जाकर बैठेंगे विद्युत विभाग गंभीरता के साथ कार्य करें अन्यथा हम आंदोलन करेंगे उसका जिम्मेवार विद्युत विभाग होगा इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ,पंडित ऋषि कुमार कौशिक ,हरि शंकर वर्मा ,देवेंद्र शर्मा ,विष्णु कुमार, मूलचंद ग्राम प्रधान मिथलेश चरण सिंह, राधेश्याम नरेंद्र कुमार ,अमर सिंह, उमाशंकर ,जयप्रकाश, सुरेंद्र रविंद्र, भानु प्रताप सिंह ,विक्रम सिंह, वेद वीर चौधरी, प्रताप आदि मौजूद रहे

input : brajmohan thinua

यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp