Visitors have accessed this post 346 times.

सासनी : कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तहसील सभागार में कोटेदार, सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि की मौजूदगी में विभिन्न विभागीय अफसरों की एक बैठक एसडीएम राजकुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में की गई।
बुधवार को अयोजित बैठक में एसडीएम राजकुमार सिंह एंव तहसीलदार निधि भारद्वाज ने सयुंक्त रुप से सभी कोटेदारों को निदेर्शित करते हुए बताया कि 60 साल के ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए हर कोटेदार अपने गांव से 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को पीएचसी एवं सीएचसी पर भेजेगें। जिससे अधिक से अधिक इम्यूनाइजेशन किया जा सके। इसे मौके पर उपस्थित सीएचसी के चिकित्साधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को सासनी ब्लॉक के न्यू पीएचसी सलेमपुर, टिकारी, कौमरी एवं बसई काजी पर कोविड टीकाकरण सुचारु रूप से किया जा रहा है। तथा सासनी सीएचसी पर नियमित रूप से सोमवार से शनिवार तक यह टीकाकरण जारी है। उन्होंने कोटेदारों तथा अन्य सभी से कहा कि लोगों से उनके निकटवर्ती टीकाकरण स्थल पर जाने के लिए प्रेरित करें ताकि हम कोरोना वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर सके। कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति स्वंय या फिर स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इसके लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार निधि भारद्वाज, एवं ईओ स्वदेश आर्य चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर और डब्ल्यू0 एच0 ओ0 के प्रतिनिधि विजय पाठक के अलावा राशन विक्रेता, सभासद आदि मौजूद थे।

input : avid hussain

यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp