Visitors have accessed this post 1281 times.

अलीगढ़ : अतरौली के गांव खेड़ा स्थित प्राइमरी विद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया ।जिस के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह थे ,एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख केहरि सिंह रहे ।सबसे पहले उन्होंने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया, छात्राओं ने स्वागत गान और मां सरस्वती की बंदना की। बीएसए ने मुख्य अतिथियो को फूलों का बुक्के देकर सम्मानित किया।। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है ,उन्होंने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल यह आज से 100 दिन चलेगी, जिसमें टीचर बच्चों को चौपाल के जरिए शिक्षा के बारे में कोई ना कोई नई नई जानकारी देंगे ,और साथ ही साथ घर-घर जाएंगे ।शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष कैराना की वजह से कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया जिसमें शिक्षा भी थी ।एबीएसए वर्मा ने कहा है कि अतरौली ब्लॉक को प्रेरणा ज्ञानोत्सव को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम का संचालन संगीता राजपूत ने किया इस स्कूल में नये बच्चों के एडमिशन हुए हैं ।ऐसे 10 स्कूल के बच्चों के माता पिता के साथ प्रमाण पत्र संदीप सिंह ने दिए। इस मौके पर ए आर पी योगेंद्र कुमार सिंह ओमेंद्र सिंह, रामवीर सिंह ,नरेंद्र कुमार वर्मा ,मनोज कुमार ,कुसुमलता ,डॉ पीयूष, देवराज ,सुरेश चंद्र, सरिता राजपूत ,लता राजपूत ,अनुपमा सिंह ,प्रीती सिंह ,त्रिवेणी देवी ,लता ,,नीता वाष्णेय, स्वेता शर्मा,चंद्र प्रभा संध्या अग्रवाल, नीता गुप्ता ,मोहन ,माधुरी ,नीरज शर्मा ,आदि उपस्थित थे।

इनपुट : मदनपाल

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp