Visitors have accessed this post 340 times.

सासनी : त्रिस्तरीय चुनावों को निष्पक्ष और शांततपूर्ण कराने के लिए शासन और प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस मुस्तैद है। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरांे द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण और फ्लैगमार्च कर लोगों को शांति का संदेश दिया जा रहा है।
एसडीएम राजकुमार यादव के नेतृत्व में तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, एसएचओ गौरव सक्सैना मय फोर्स के गांव रूदायन पहुंचे और वहां प्रत्येक बूथ के बारे बारीकी से जानकारी हासिल कर गांव में फ्लैगमार्च करते हुए शांति और शौहार्द का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने फ्लैगमार्च करते हुए अफसरों का करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। इसक अलावा गांव लढौटा, देदामई, जरैया गदाखेडा विलखौरा, सुसायत, लहौर्रा आदि गांव में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई साहब सिंह, अवध नारायण दुबे, मुकेश बाबू, तसुब्बर अली, विजेन्द्र सिंह, हरीश राजपूत, शांतिशरण यादव, एवं पुलिस जवान मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp