Visitors have accessed this post 441 times.

सादाबाद : अपनी बीमारी से आजिज हो चुके एक राशन डीलर द्वारा घर के निकट एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर डाली। रात्रि में परिजनों को जानकारी होने पर शव को पेड़ से उतारकर खंदोली तथा आगरा के चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध राशन डीलर की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।

मृतक राशन डीलर की फाइल फोटो
मृतक राशन डीलर की फाइल फोटो

कुरसंडा पंचायत के गांव नगला काठ निवासी 70 वर्षीय राशन डीलर छीतर सिंह चौधरी जो कि विगत 4 वर्षों से कैंसर पीड़ित थे।स्वजनों द्वारा उनका काफी उपचार कराया गया, लेकिन कोई भी लाभ ना मिलने के कारण अंततः वह घर वापस आ गए। जानकारी के मुताबिक वृद्ध राशन डीलर की आवाज कैंसर की बीमारी के कारण काफी कम निकलती थी। अपनी बीमारी से आजिज होकर उक्त राशन डीलर द्वारा आत्मघाती कदम उठा लिया।शनिवार की रात्रि जब परिवार के सभी लोग सो गए, तब घर के बगल में लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रात्रि के करीब 11:30 बजे राशन डीलर का एक स्वजन लघु शंका करने के लिए उठा, सामने शव लटका देखकर उसकी चीख निकल गई।तत्काल ही उसने अन्य परिवारी जनों को जगाया।सभी ने पेड़ से शव को उतार कर उपचार के लिए खंदोली के चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा मना करने पर आगरा ले गए। चिकित्सकों ने राशन डीलर को मृत घोषित कर दिया। राशन डीलर की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है रविवार को राशन डीलर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इनपुट : रनजीत कुमार

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp