Visitors have accessed this post 724 times.
सादाबाद : स्थानीय मोहल्ला आगरा गेट में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक चाय की दुकान के तख्ते काटकर हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार को होने पर मौके पर भीड़ जुट गई।
स्थानीय मोहल्ला आगरा गेट स्थित नगर पंचायत कॉलोनी निवासी पवन कुमार वार्ष्णेय पुत्र मदनलाल वार्ष्णेय की महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के निकट चाय की दुकान है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे खंडहर पड़े कोतवाली भवन की साइड से लोहे की चादर उखाड़ कर अंदर लगे तखते काटकर दुकान में रखे बीड़ी की कई पुडिया, विभिन्न पान मसाले के पैकेट तथा गल्ले में रखी खेरिज सहित कई सामान चोरी करके ले गए। जिससे दुकानदार को करीब 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
इनपुट : रनजीत कुमार
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp