Visitors have accessed this post 591 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने इतवार की देर शाम कई जगहों से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर शराब तस्करी के अरोप में जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार त्रिस्तरीय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए एसपी विनीज जैसवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इतवार की देर शाम उन्हें गश्त के दौरान विभिन्न जगहों से अवैध रूप से मतदाताओं को लुभाने के लिए भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए फोर्स भेजकर शराब तस्करों विभिन्न जगहों से पकडवा लिया और कोतवाली बुला लिया। जहां उनकी जामा तलाशी में भारी मत्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने अनुज पुत्र भूदेव सिंह ग्राम निवासी ग्राम बांधनू, के पास से पुलिस को 45 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है। वहीं शिव कुमार पुत्र मनोहर और मुनेश पुत्र अशर्फीलाल, निवासीगण ग्राम रुदायन के पास से पुलिस को 22- 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई, सचिन पुत्र कमल सिंह ठाकुर निवासी वसगोई के पास से पुलिस को 10 हाफ रॉयल स्टेग और 2 क्वार्टर रॉयल स्टेग बरामद हुए, विजेंद्र पुत्र महिपाल खटीक निवासी चमन नगरिया थाना खैर अलीगढ़ हाल निवासी मोहल्ला आशा नगर थाना सासनी के पास से पुलिस को 96 क्वार्टर अंग्रेजी शराब व 24 वीयर बरामद हुई पुलिस ने इन सभी शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : पानी के ऊपर ओवर ब्रिज कैसे बनाया जाता है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave