Visitors have accessed this post 971 times.
कालपी (जालौन)- ज्ञात हो कि आज हमारे देश भर मे कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 बचाओ के नियम को ध्यान मे रखते हुए आज दिन सोमवार को मां बनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के महंत श्री जमुना दास जी महाराज ने अवगत कराया की कल दिनांक 13/04/20021 दिन मंगलवार से चैत्र शुक्ल नवरात्र प्रारंभ हो रही है जिसमे बनखंडी देवी शक्तिपीठ मे श्रद्धालुओ की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे माता के दर्शन के लिए प्रथम दिन से लेकर नवमी तक भीड़ बहुत अधिक आती है इसी भीड़ को रोकने के लिए कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप को देखते हुए शासन प्रशासन के नियमो के अनुसार मंदिर परिसर पर एक समय मे 5 व्यक्ति का प्रवेश होना ही अनिवार्य है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन/प्रशासन के नये नियमों के अनुसार ही मन्दिर परिसर में प्रवेश व दर्शन करें:-
1.मन्दिर परिसर में एक समय मे पाँच व्यक्ति का ही प्रवेश होगा।
2.मास्क लगाना आवश्य होगा।
3.एक डाली के साथ एक बार में पाँच व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे।
4.मन्दिर में जल चढ़ाना, अगरबत्ती-दीपक आदि मना रहेगा यह व्यवस्था पहले की तरह बाहर बना दी गई है।
5.डाली प्रसाद बाहर से ही पत्तल में/थाली में लगाकर लायें, डाली बाहर ही रहेगी।
6.दर्शन में अधिक समय न लगाये जिससे दूसरों को भी ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
7.मन्दिर में दूरी बनाकर रहें।
8.मन्दिर प्रांगण की किसी भी वस्तु को हाथों से स्पर्श न करें।
कृपया दिशा निर्देशों का पालन करें।
दो गज दूरी मार्क्स है जरूरी स्वयं बचकर रहे व दूसरो को बचाये एवं परिसर मे माता के चरण सेवक उनके साथ साथ समस्त देशवासियो के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ पूजा अर्चन जारी रखेंगे!
INPUT – योगेश द्विवेदी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप