Visitors have accessed this post 577 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने तथा कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत ब्लॉक मुरसान, ब्लाक सासनी व ब्लॉक हाथरस में पहुँचकर अपने-अपने मतदान केन्द्रो के लिये रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों तथा स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लॉकों में पहुँचकर पोलिंग पार्टियो के साथ रवाना होने वाले सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में लगाये गये पुलिस बल को चैक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है । चुनाव के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे। सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने हेतु अवगत कराय गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने तथा किसी भी राजनैतिक दल प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु व समय से डियूटी पर पहुंचने हेतु हिदायत किया गया । मतदान के दौरान फर्जी मतदान करने की कोशिश करने वालो लोगो पर सतर्क दृष्टि रखे, ऐसे व्यक्ति को पकडे जाने पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाये । मतदान केन्द्रो के आसपास भीड़ एकत्रित न होने पाए तथा मतदान केन्द्र में मतदाता के अलावा और कोई भी साथ नही जायेगा । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान के उपरान्त जब तब पोलिंग पार्टियो के साथ मतदान पेटिका स्ट्रॉन्ग रुम में जमा नही कर दी जाती है, कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड कर नही जायेगा । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया । स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी की तथा गार्द रूम को चैक किया गया जहा सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करेंगे । इसके उपरांत सुरक्षा हेतु लगाए गए पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सतर्क दृष्टि बनाए रखे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दे । साथ ही ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्म0गण को कोविड 19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया है । डियूटी मे लगे अधिकारी ,कर्मचारीगण के कोविड 19 से बचाव हेतु सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, आदि का प्रयोग करते हुये अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेगे ।

यह भी पढ़े : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave