Visitors have accessed this post 514 times.
सासनी : कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के अरोप में गांव किशनगढी से ठाकुरदास, कुलदीप पुत्रगण नाहर सिंह, तथा गजराज पुत्र सुनहरी लाल को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है। इन अरोपियों को पकडकर लाने वालों में एसआई विपिन यादव, पीआरडी भूदेव प्रसाद, व राजेन्द्र मौजूद थे।
यह भी पढ़े : साइबर ठगी क्या है और इसकी शिकायत कहां करें
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप