Visitors have accessed this post 397 times.

बुधवार की शाम एक टैंकर ने एक टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया और टेंपो में सवार एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलेसर निधौली मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार राकेश त्यागी तथा कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुल बाया गया। शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर पुलिस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव नौहखास निवासी करीब 30 वर्षीय मनोज पुत्र सतीश नागर बुधवार की शाम करीब 8:00 बजे जलेसर की ओर से एक टेम्पो से वापिस गांव आ रहा था। इसी बीच गांव से पूर्व स्थित गैस गोदाम के निकट मोड़ पर जलेसर की ओर जा रहे एक दूध टैंकर संख्या ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया। टेंपो पलटने से टेंपो में सवार मनोज दब गया । घटना में टेंपो ड्राइवर दीपक पुत्र रामवकील व गोलिया पुत्र पूरन सिंह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर परिजनों सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मनोज को टेम्पो के नीचे से निकाला। मगर तब तक मनोज दम तोड़ चुका था। मनोज के परिजनों में चीत्कार मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूध टैंकर को पकड़ लिया तथा जलेसर निधौलीकलां मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर तहसीलदार राकेश त्यागी ,कोतवाली प्रभारी के पी सिंह तथा हल्का इन्चार्ज ओमकार सिंह भी तत्काल कोतवाली पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। और उन्होंने शासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर करीब दो घण्टे से लग रहे जाम को खुल बाया। तथा शव का पंचनामा भरवाया |

INPUT – मोहित शर्मा

sasni new wave

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE