Visitors have accessed this post 992 times.
सासनी : आगरा अलीगढ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन के निकट एक बाइक सवार को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया।
जानाकरी के अनुसार बाइक सवार डिंपी पुत्र शंकरपाल सिंह ग्राम निवासी रुहल घरेलू सामान लेने सासनी आया था। बताते हैं कि जैसे ही वह इंद्राणी गार्डन के निकट पहुंचा वैसे ही हाथरस की ओर से जा रहे टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। जिसेसे बाइक सवार सडक पर गिरकर घायल हो गया और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर एकत्र हुई राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच कैंटर चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन घायल डिंपी को उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृतक घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका परिजनो ने देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप









