Visitors have accessed this post 441 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड 19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव तथा जनपद में जारी साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन,वाहन डायल 112, थाना व जनपद के विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया । जिसके क्रम में प्रतिसार निरीक्षक द्वारा महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिड़काव पुलिस लाईन हाथरस व पुलिस कार्यालय में सेनिटाइजेशन कराया गया । प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी विभाग रिकार्ड रूम, आंकिक शाखा, पत्रावली शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, महिला सहायता प्रकोष्ठ कार्यालय, रिट सैल/पासपोर्ट कार्यालय, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, मीटिंग हाल, आगन्तुक कक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ए.एस.पी. गोपनीय कार्यालय, पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय एवं सम्पूर्ण परिसर का सेनिटाइजेशन कराया गया । इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियो को मास्क व सेनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने तथा प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु उपलब्ध करायी गयी विटामिन सी की गोलियाो का प्रतिदिन सेवन करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में प्रभारी यू.पी.-112 राजीव शर्मा के नेतृत्व में सर्किल सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में चलने वाले सभी यू.पी.112 के वाहनों का सैनेटाईजेशन किया गया । जिसमें थाना हसायन क्षेत्र में चलने वाली 4 पहिया वाहन, थाना सिन्द्राराऊ क्षेत्र में चलने वाले 4 पहिया वाहन, 2 पहिया वाहनों का सैनेटाईजेशन किया गया । तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ग्लूकोश, विटामिन –सी टैवलेट, मास्क, सैनेटाईजर आदि वितरित की गई । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस कर्मियों को मास्क पहनने, सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने तथा सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया । इसी क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा जनपद हाथरस के विभिन्न स्थानों पर सैनेटाईजेशन कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग द्वारा एस.ओ.जी. कार्यालय हाथरस, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात कार्यालय, कृषि उत्पादन एवं मण्डी समिति परिसर, तहसील सदर परिसर, कोतवाली सदर हाथरस, महिला थाना, कोतवाली हाथरस गेट, पुलिस चौकी चावण गेट, पुलिस चौकी मैडू गेट, पुलिस चौकी मुरसान गेट, पुलिस चौकी इन्डस्ट्रियल एरिया, थाना सादाबाद, व्लाक परिसर सादाबाद, तहसील परिसर आवासीय/अनआवासीय सादाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद, जवाहर बाजार, मण्डी परिसर सादाबाद, बस स्टैन्ड सादाबाद आदि स्थानों पर स्थानों को सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ।

यह भी देखे : इस तरह से बनाकर खाएं मखाने मिलेंगे यह फायदे 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave