Visitors have accessed this post 614 times.

हाथरस : प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू रखे जाने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में प्रभावी किये गये साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क के पकड़े गए कुल 324 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा इसी दौरान कुल 1574 वाहनों को चैक किया गया जिनमे कुल 26 वाहनों का ई-चालान किया गया है । इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध थाना हाथरस गेट , हसायन , तथा सासनी पर महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई । इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक चन्दपा एवम् थानाध्यक्ष हसायान द्वारा चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले लोगों को मास्क वितरित कर नियमित रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक भी किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान बृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया । पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन, यू.पी.-112 के सभी वाहन, एस.ओ.जी. कार्यालय हाथरस, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात कार्यालय, कृषि उत्पादन एवं मण्डी समिति परिसर, तहसील सदर परिसर, कोतवाली सदर हाथरस, महिला थाना, कोतवाली हाथरस गेट, पुलिस चौकी चावण गेट, पुलिस चौकी मैडू गेट, पुलिस चौकी मुरसान गेट, पुलिस चौकी इन्डस्ट्रियल एरिया, थाना सादाबाद, व्लाक परिसर सादाबाद, तहसील परिसर आवासीय/अनआवासीय सादाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद, जवाहर बाजार, मण्डी परिसर सादाबाद, बस स्टैन्ड सादाबाद, पुलिस लाईन आवासीय परिसर, पुलिस लाईन अनावासीय परिसर, कोतवाली सासनी, हनुमान चौकी सासनी, सलेमपुर पुलिस चौकी, ए0बी0जी0 हास्पीटल बरसै, के0एल0 जैन इण्टर कालेज सासनी, मण्डी सासनी, बस स्टेण्ड सासनी, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सासनी, बांग्ला संयुक्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र हसायन, कार्यालय नगर पंचायत हसायन, थाना हसायन, पशु चिकित्सालय, ब्लाक परिसर, मैन बाजार, बजरिया, चौक मौहल्ला, दखल, काली बापू गली, मार्केट भरतपुर रोड, अण्डौली रोड, गडौला रोड, बनखण्डी आदि स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाईजर, डिटॉल हैन्डवॉश, डिटॉल साबुन व प्रतिरोधक बढ़ाने के लिये ग्लूकॉन-D व विटामिन C टेबलेट्स आदि वितरित की गई।

यह भी देखे : अक्षय कुमार सॉन्ग तेरा हो जाऊं पार्ट 2 होने जा रहा है रिलीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave