Visitors have accessed this post 327 times.

हाथरस जनपद के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सिंघी एवं नगला प्रह्लाद में मंगलवार को पांच व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज अलीगढ़ में चल रहा है। 5 लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया है कि गांव में सोमवार की शाम को सिंगी समाज के कुछ लोगों द्वारा अपने कुलदेवता शहीद बाबा पीर की पूजा की गयी थी। रीति रिवाज के हिसाब से लोग ने अपने कुलदेवता को शराब चढाते है, उसी को प्रसाद के रुप में समाज के लोग ग्रहण करते है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति रामहरी से पूजा पर चढाने के लिये 20 क्वार्टर देशी शराब खरीद कर लाए थे । जिसको पीकर अगले दिन मंगलवार शाम को चार व्यक्तियों की तबियत खराब हो गई तथा उपचार के दौरान इन चारों व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी। जिनमे से एक व्यक्ति की मंगलवार दोपहर में ही मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को उनके परिजनो द्वारा कल ही अपने रीति रिवाजो के अनुसार दफन कर दिया ग। मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई हैं। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता एवं इंस्पेक्टर हाथरस गेट जगदीस चंद गांव में पहुँच गए । पुलिस द्वारा तीनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामहरी पुत्र जयन्ती निवासी नगला दया थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने कुछ खाली क्वार्टर की बोतले बरामद की है ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : ऑनलाइन मोटर व्हीकल चालान को कैसे पता करें 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave