Visitors have accessed this post 317 times.

जलेसर प्रदेश सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना मैं मतगणना एजेंट बनने के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट साथ में लाए जाने के फरमान के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की लगी लंबी लाइन मौजूदा समय में स्वास्थ्य केंद्र पर देर शाम 4:00 बजे तक भारी भीड़ लगी हुई थी जब के 2 दिन पूर्व तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करने के बावजूद भी कोरोना की जांच कराने के लिए भीड़ नहीं आ रही थी

बताते चलें कि मौजूदा समय में जलेसर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 200 से अधिक कोरोना के पेशेंट हैं और सभी होम आइसोलेशन में है उन्हें न तो स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ना किसी को भी हॉस्पिटल में जिसके चलते कोरोना पेशेंट भी आजादी से घूम रहे हैं आज सराय राजनगर में एक कोरोना पेशेंट को आगरा से भी वापस कर दिए जाने पर उसके पास गांव की भारी भीड़ उमड़ी क्या इस तरीके की भीड़ कोरोना वायरस को बढ़ाने में मदद नहीं करेगी पुलिस एवं प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है ना कहीं कंटेनमेंट जोन बन रहे न किसी को रोका टाकी हो रही बाजारों में भारी भीड़ मौजूद है नगर के समाजसेवियों ने पुलिस एवं प्रशासन से मांग की है कि पूर्व में लगे लॉक डाउन एवं कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

रिपोर्ट : मोहित शर्मा

यह भी देखे : ऑनलाइन मोटर व्हीकल चालान को कैसे पता करें

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave