Visitors have accessed this post 326 times.

हाथरस शहर में दोपहर के समय तेज धूप व गर्म हवाओं के बीच लोग बाहर जाने से बचते हुए दिखाई दिए । गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। दूसरी ओर लोगो कोरोना से परेशान हैं । सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों को बाहर निकलने के नाम पर ही पसीना आ जाता हैं । सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल करके रख दिया है । बुधबार को ताममान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन भर कड़ी धूप रहने से सड़कों पर तथा बाजारो सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया । अगर किसी काम से लोगों को घर से बाहर निकलना हो तो । लोग गर्मी से बचने के लिए टोपी, कपड़ा, चशमा लेकर निकल रहे है । वहीं मजदूरों, रिक्शा चालकों और खेतों में काम करने वाले लोगों को गर्मी में काफी परेशानी होना पड़ रहा है। गर्मी से इंसान ही नहीं सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु भी परेशान हैं वह भी छांव कि तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं। बाजारों में ज्यूस , कुल्फी आईसक्रीम की दुकाने भी खूब सजती हुई दिखाई दे रही हैं । लोग गर्मी से परेशान होकर ज्यूस पी रहे है

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : ऑनलाइन मोटर व्हीकल चालान को कैसे पता करें

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave